Anant Singh Stage Collapsed: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 2 बाहुबलियों अनंत कुमार सिंह और सूरजभान सिंह के बीच भीषण सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. दोनों दिग्गज अपने-अपने पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मोकामा के पूर्वी इलाके में बाहुबली अनंत सिंह का जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसके लिए अनंत सिंह शनिवार को रामपुर-डूमरा गांव में पहुंचे थे, जहां लोगों से रूबरू होने के लिए उनके समर्थकों ने छोटा-सा मंच बनाया था, लेकिन जब पूर्व विधायक गांव में पहुंचे तो समर्थकों ने मंच से जनता को संबोधित करने का अनुरोध किया.
अनुरोध स्वीकार करके जैसे ही अनंत सिंह मंच पर चढ़े, उनके समर्थक भी चढ़ गए, लेकिन मंच इतना बोझ सह नहीं पाया और धड़ाम से ढह गया. इस दौरान अनंत सिंह भाषण दे रहे थे और उनके समर्थक अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, लेकिन मंच टूटने से सभी नीचे गिर गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि घटना में किसी को कोई बड़ी चोट नहीं लगी है, लेकिन मंच टूटने का वीडियो वायरल हो गया है. देखिए News 24 की ये स्पेशल रिपोर्ट…









