Atul Subhash Case: बेंगलुरु में उत्तर प्रदेश के रहने वाले AI इंजीनियर ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। अतुल सुभाष के सुसाइड के बाद देशभर में पुरुषों के अधिकार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वहीं उनके भाई ने हाथ में पोस्टर लेकर न्याय की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: Atul Subhash की पत्नी की मां और भाई घर से भागे, निकिता के चाचा बोले-हर सवाल का जवाब देंगे
अतुल सुभाष के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अतुल के परिवार वाले घर छोड़कर भाग गए हैं। मेरे भाई ने अंतिम इच्छा जाहिर की थी कि अगर उन्हें न्याय मिलता है तो अस्थियां गंगा में बहा देना। वर्ना जौनपुर कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना। जिस कोर्ट में उनका मजाक उड़ाया गया। मेरी सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि वे इस केस पर संज्ञान लेकर कमेटी बनाएं और जांच करवाएं। मेरे भाई के ऊपर जिस तरह के फर्जी केस लगाए गए हैं, उसी तरह माता-पिता और परिवार के दूसरे लोगों के ऊपर भी लगाए गए हैं। मैं चाहता हूं कि भाई की मौत के बाद पुरुषों के अधिकारों के लिए भी कोई कानून बनाया जाए।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
Edited By