Astro Tips: भक्त ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ का जाप करते हैं तो यह बहुत ही प्रभावी होता है. यह ऐसा संकीर्तन है जो शरीर में जोश भर देता है और शरीर को नकारात्मकता से दूर कर देता है. भगवान राम के इस मंत्र को विजय मंत्र माना जाता है. आप 24 मिनट सुबह और शाम को इस मंत्र का जाप करते हैं तो घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है. उस घर में कलह नहीं होती है और घर में कभी किसी चीज का अभाव नहीं होता है.
इस मंत्र में श्री का अर्थ मां लक्ष्मी और राम में रा का संबंध अग्नि से है. म शब्द का संबंध जल तत्व है जो जीवन देता है. जय का अर्थ है विजय की प्राप्ति. इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति इंद्रियों पर विजय हासिल करता है. हर दुख से लड़ने की क्षमता हासिल करता है. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें – आचार्य चाणक्य की चेतावनी, इंसान की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, तुरंत बना लें दूरी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









