Astro Remedies & Tips for Dhanu (Sagittarius) 2026: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का उल्लेख किया गया है, जिसमें 9वां स्थान धनु राशि को प्राप्त है. देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु ग्रह को धनु राशि का स्वामी माना जाता है, जिसका संबंध व्यक्ति की बुद्धि, सौभाग्य, भाग्य, आध्यात्मिक विकास, धर्म और संतान से है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 धनु राशि वालों के लिए कई मामलों में खास रहेगा, लेकिन कुछ उपायों को करके वो अपने आने वाले कल को और ज्यादा खुशनुमा बना सकते हैं.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि रिश्तों को मजबूत करने के लिए धनु राशि वालों को साल 2026 में भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए. साथ ही शुक्रवार के दिन पानी में गुलाब जल डालकर स्नान करें. परिवार में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए गुरुवार के दिन गुड़-चना या हल्दी का दान करें. इस उपाय से आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा.
यदि आप अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करने वाले उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Video: 2026 में इस राशि के लोगों का साथ देंगे शनि-बृहस्पति, मिल सकती है बड़ी सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









