Assembly By Election Result 2024: विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में एक बार फिर इंडिया गठबंधन का परचम देखने को मिला। 7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को हुई वोटिंग के नतीजे कल 13 जुलाई को जारी हुए। नतीजों में इंडिया गठबंधन को 10 और एनडीए को 2 सीटों पर जीत मिली। वहीं बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। ऐसे में कल जारी हुए नतीजे आने वाले विधानसभा चुनावों पर कितना असर डालेंगे? हालांकि बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि अधिकतर उपचुनाव वाली सीटें ऐसे राज्यों में थी जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है। ऐसे में पार्टी को नतीजों की ज्यादा चिंता नहीं है।
उपचुनाव के नतीजों पर बोलते हुए न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से किसी भी सरकार की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हालांकि हिमाचल प्रदेश की सरकार के लिए नतीजे राहत भरे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 4 सीटें जीतकर अपनी दीवार को और मजबूत कर लिया है। वहीं एक सीट जिसकी हार को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है बद्रीनाथ सीट। लोग कह रहे हैं कि अयोध्या की तरह बीजेपी को बद्रीनाथ में भी हार मिली। जबकि सच्चाई यह है कि पिछली बार भी इस सीट पर कांग्रेस को ही जीत मिली थी। कुल मिलाकर दलबदलूओं को भी चुनाव में बढ़िया सबक मिला क्योंकि बद्रीनाथ में कुछ ऐसा ही हुआ। रिजल्ट का पूरा एनालिसिस समझिए राजीव रंजन से…