India vs Oman: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। अब तक भारत ने 2 मुकाबले दुबई में खेले हैं, जबकि टीम इंडिया का आगामी मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-ओमान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप पर होगी, जबकि मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। फ्री में आप भारत और ओमान के बीच होने वाला मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर आपको मुकाबला देखने के लिए पैसे खर्च कर कोई भी प्लान नहीं खरीदना होगा। इस चैनल पर दर्शक मैच का लुत्फ फ्री में ले सकते हैं.
भारत और ओमान के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे रात में शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले होगा. भारतीय टीम ने यूएई और पाकिस्तान को हराकर पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. ये मुकाबला औपचारिकता के तौर पर खेला जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.