Asia Cup 2025, Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक एसीसी एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने अब तक खेले सभी 5 मुकाबले जीतकर फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है. हालांकि टीम इंडिया एक मामले में बहुत ही खराब प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. जिसके कारण ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारतीय टीम विश्व की नंबर 1 टी20 टीम होकर भी एक गलती बार-बार दोहराती हुई नजर आ रही है.
टीम इंडिया के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने एसीसी एशिया कप 2025 में कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 12 कैच ड्रॉप किए हैं. इस मामले में भारत हांगकांग से भी आगे है. हांगकांग की टीम ने 3 मैचों में 11 कैच छोड़े थे. भारत और हांगकांग की टीम में बड़ा अंतर देखें, तो ये टीम इंडिया का लिए ये शर्मनाक बात है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है. जिसने 5 मैचों में कुल 8 कैच ड्रॉप किए हैं. वहीं श्रीलंका की टीम ने 5 मैचों में कुल 6 कैच छोड़े हैं. भारतीय टीम फाइनल में अपनी इस गलती को सुधारना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: पार्टी, ग्लैमर लाइफ में चूर थे अभिषेक शर्मा, फिर युवराज की डांट से ऐसे लाइन पर आया करियर
इस रिकॉर्ड के बारे में और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs WI: ईशान किशन से आगे निकल गया घरेलू क्रिकेट का स्टार, क्या अहमदाबाद में मिलेगा डेब्यू का मौका?