Asia Cup 2025 Super 4: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद एशिया कप 2025 में सुपर-4 की सभी 4 टीमें भी पक्की हो गई। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हारकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया, श्रीलंका के साथ-साथ बांग्लादेश ने भी ग्रुप-बी से क्वालीफाई किया। वहीं ग्रुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब सुपर-4 मैचों की शुरुआत की 20 सिंतबर से होगी।
पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-4 में अब 6 मैच खेले जाएंगे, दोनों ग्रुप की टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देंगी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….