IND vs UAE: एसीसी एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और यूएई के टीमें आमने-सामने थी। जहां पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। भारत ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करके सभी को हैरान कर दिया। भारतीय टीम की जीत को लेकर तो सभी बात कर रहे थे, लेकिन इतना एकतरफा मुकाबला हो जाएगा। इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इस एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया की जीते के 5 बड़े हीरो रहे। इन खिलाड़ियों ने यूएई को मैच में खड़ा भी नहीं होने दिया।
टीम इंडिया की जीत के 5 बड़े हीरो
इस मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे बड़े कुलदीप यादव रहे। जिन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिया। उनका साथ देते हुए शिवम दुबे ने भी 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। जब टीम इंडिया 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अकेले ही 16 गेंदों में 30 रन ठोक दिए। जिसमें 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। पांचवें खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: अभिषेक शर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-सैमसन के क्लब में हुए शामिल