IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम जहां लगातार बेहतर होती जा रही है, तो वहीं पाकिस्तानी टीम का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जिसके कारण ही अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टक्कर नहीं देखने को मिलती है, लेकिन उसके बाद भी सभी भारतीय खिलाड़ियों पर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी रहता है। पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भी टीम इंडिया की जीत के 5 बड़े हीरो रहे हैं। इन खिलाड़ियों के आगे पाकिस्तानी बुरी तरह से फेल हुआ।
टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो
इस मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरो कुलदीप यादव रहे। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया। पाकिस्तान के खिलाफ लगभग हर मुकाबले में ही कुलदीप यादव का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहता है। कुलदीप के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 47 रनों की बेहद अहम पारी खेली। सूर्या पूरा मैच फिनिश करके ही पवेलियन लौटे। इस लिस्ट में तीसरा नाम अभिषेक शर्मा का है। अभिषेक ने सिर्फ 13 गेंदों में ही 31 रन बनाकर पाकिस्तानी टीम को दबाव में डाल दिया था। अन्य 2 खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों मैच के बाद नहीं मिलाया हाथ? भारतीय कप्तान ने दिया करारा जवाब