Asia Cup 2025, IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 सितंबर को आपस में भिड़ीं. जहां पर भारतीय टीम ने मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के बाद पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन किया था. जिसके बाद इस पर विवाद भी छिड़ गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया, तो बदतमीजी भरा जवाब दिया.
साहिबजादा फरहान के फिर बिगड़े बोल
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहिबजादा फरहान से ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन को लेकर सवाल किया गया तो जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं. वह उस वक्त का एक मूड था. मैं अक्सर 50 बनाने के बाद कोई सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन अचानक दिमाग में आया कि आज कुछ अलग करते हैं, तो मैंने कर दिया. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे कैसे लेंगे.’ फरहान के इस जवाब को सुनकर क्रिकेट पंडित भी हैरान रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस हैं अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैला फैसल, फैशन की दुनिया में चलता है इनके नाम का सिक्का
इस विवाद के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: पाकिस्तान के बाद क्या बांग्लादेश के खिलाफ भी बिगड़ेगा माहौल? बीच मैदान पर होगी तनातनी!