Asia Cup 2025 IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है. 41 सालों में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के फाइनल में भिड़ने वाली हैं. इन दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज और सुपर 4 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की थी. जिसके कारण ही इस मैच में सभी की नजर रहने वाली है. ऐसे में अगर फाइनल में बारिश के कारण मुकाबला ही रद्द हो गया, तो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी किस टीम के नाम होगी. सवाल के इस बड़े सवाल का जवाब अब मिल चुका है.
बारिश हुई किसके नाम होगी ट्रॉफी?
फाइनल मैच में अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एसीसी ने फाइनल मैच के लिए भी रिजर्व डे नहीं रखा है. बारिश होने की स्थिति में अपने एशियन क्रिकेट काउंसिल ट्राई करेगा की कम से कम 6-6 ओवर का मैच कराया जा सके. ऐसा भी नहीं होने पर सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगा., लेकिन अगर सुपर ओवर में नहीं हुआ तो दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी. एसीसी से नियमों के मुताबिक दोनों टीमों को ही चैंपियन घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: फाइनल से पहले BCCI का बड़ा एक्शन! इस अंदाज में PCB से बनाएगी दूरी
इस नियम को और अच्छे से समझने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया बॉयकॉट! तोड़ दी सालों की परंपरा