---विज्ञापन---

घर से भागकर की शादी, प्रेग्नेंसी में झेली पति की मार! 2 बच्चों की देखी मौत; कौन हैं ये बदनसीब सिंगर?

Bollywood Singer: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर पर्सनल लाइफ में शादी टूटने और बच्चों को खोने का गम सह चुकी हैं। प्रेग्नेंसी में मार खाने और बेटी के आत्महत्या तक उन्होंने न जाने क्या-क्या देखा है?

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 8, 2025 17:33
Share :
दर्द भरा रहा इस सिंगर का जीवन। (Photo Credit- X)

Bollywood Singer: बॉलीवुड की एक ऐसी सिंगर हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो इतनी हिट हुई कि आज उनके पास दौलत का अंबार है। वहीं, पर्सनल लाइफ में उन्होंने एक के बाद एक दुख झेले हैं। पति से मार खाने और 2 बच्चों को अपनी आंखों के सामने दुनिया से जाते हुए देखने से ज्यादा बड़ा दुख और क्या हो सकता है। इस सिंगर ने सब कुछ झेला है। ये कोई और नहीं बल्कि सुरों की मल्लिका आशा भोसले हैं, जो 20 भाषाओं में 12,000 से ज्यादा गाने गाकर 200 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ हासिल कर चुकी हैं। इंडस्ट्री में उन्हें जितना प्यार मिला, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दर्द भरी रही है।

16 साल की उम्र में आशा भोसले खुद से 20 साल बड़े गणपतराव भोसले के प्यार में कैद हो गई थीं। गणपतराव भोसले आशा की बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी थे। परिवार के खिलाफ जाकर आशा ने गणपतराव से भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद सिंगर के उनके परिवार संग रिश्तों में दरार आ गई थी। इसके बाद वो 3 बच्चों की मां बनीं, लेकिन इस दौरान उन्हें घरेलू हिंसा का भी सामना करना पड़ा। कहा जाता है कि आशा भोसले को प्रेग्नेंसी के वक्त मार खानी पड़ी थी और फिर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था। पति से अलग होकर उन्होंने तीनों बच्चों की अकेले परवरिश की। साल 2012 में सिंगर की बेटी वर्षा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी। तलाक के बाद वो डिप्रेशन में थीं और पहले भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं। इसके बाद आशा के बेटे हेमंत का कैंसर से निधन हो गया था।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Sep 08, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.