Bollywood Singer: बॉलीवुड की एक ऐसी सिंगर हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो इतनी हिट हुई कि आज उनके पास दौलत का अंबार है। वहीं, पर्सनल लाइफ में उन्होंने एक के बाद एक दुख झेले हैं। पति से मार खाने और 2 बच्चों को अपनी आंखों के सामने दुनिया से जाते हुए देखने से ज्यादा बड़ा दुख और क्या हो सकता है। इस सिंगर ने सब कुछ झेला है। ये कोई और नहीं बल्कि सुरों की मल्लिका आशा भोसले हैं, जो 20 भाषाओं में 12,000 से ज्यादा गाने गाकर 200 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ हासिल कर चुकी हैं। इंडस्ट्री में उन्हें जितना प्यार मिला, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दर्द भरी रही है।
16 साल की उम्र में आशा भोसले खुद से 20 साल बड़े गणपतराव भोसले के प्यार में कैद हो गई थीं। गणपतराव भोसले आशा की बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी थे। परिवार के खिलाफ जाकर आशा ने गणपतराव से भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद सिंगर के उनके परिवार संग रिश्तों में दरार आ गई थी। इसके बाद वो 3 बच्चों की मां बनीं, लेकिन इस दौरान उन्हें घरेलू हिंसा का भी सामना करना पड़ा। कहा जाता है कि आशा भोसले को प्रेग्नेंसी के वक्त मार खानी पड़ी थी और फिर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था। पति से अलग होकर उन्होंने तीनों बच्चों की अकेले परवरिश की। साल 2012 में सिंगर की बेटी वर्षा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी। तलाक के बाद वो डिप्रेशन में थीं और पहले भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं। इसके बाद आशा के बेटे हेमंत का कैंसर से निधन हो गया था।