---विज्ञापन---

Video: ‘देश में अब नहीं होंगे दंगे’, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के ‘सुप्रीम’ फैसले पर क्या बोले ओवैसी?

Asaduddin Owaisi Statement On Places Of Worship Act : प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया। इस मामले में अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल को कहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 12, 2024 22:52
Share :
Asaduddin Owaisi (File Photo)

Asaduddin Owaisi Statement On Places Of Worship Act : सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्स के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। इस दौरान अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी आदेश दिया कि देश के किसी भी कोर्ट में मंदिर-मस्जिद से संबंधित कोई भी नई याचिका दाखिल नहीं होगी और न ही कोई सर्वे होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया आई है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट बनाया गया, तब इस बात को ध्यान में रखा गया था कि देश में दंगे न हो। देश में अमन और शांति हो। खासकर संभल में एक ही दिन में केस फाइल हो गया और डेढ़ घंटे में ऑर्डर भी आ गया। सर्वे हो गया और फिर दूसरा सर्वे भी हो गया, जहां दंगे हुए और पांच बेकसूर मुसलमानों की हत्या कर दी गई। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को ध्यान में रखकर दिया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब कोई सर्वे नहीं होगा। जब तक सुनवाई चलेगी, तब तक कोई नया केस भी दायर नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अच्छा फैसला दिया। अब देश में दंगे नहीं होंगे और लोगों की जान नहीं जाएगी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 12, 2024 10:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें