Video: महाराष्ट्र में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आई लव मोहम्मद मामले पर देश के मुसलमानों को रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से सच्ची मोहब्बत और ईमानदारी के साथ अमल करने का संदेश दिया है. उन्होंने साफ कहा कि मोहब्बत सिर्फ नारे लगाने से नहीं होती है बल्कि अपने कर्मों और समाज में सुधार लाकर इसे साबित करना पड़ता है.
नमाज पढ़ने की दी सलाह
ओवैसी ने लोगों को नमाज पढ़ने की नसीहत दी और फर्ज इबादतों में निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया है. उन्होंने हजरत आयशा सिद्दीका के उदाहरण से यह बताया कि महिलाओं और बेटियों को तालीम हासिल करने से नहीं रोका गया बल्कि उन्हें शिक्षित होकर अपने धर्म और समाज में योगदान देने के लिए प्रेरणा दी गई है. ओवैसी बोले ‘डरना किसी से नहीं है’. उन्होंने मां-बाप और बुजुर्गों का सम्मान करने की सलाह दी है. वीडियो रिपोर्ट में जानिए पूरी बात…
ये भी पढ़ें-बहराइच में एक घर से मिले 6 शव, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल, हत्या करके आग लगाने का आरोप