Sshura Khan Pregnancy: सलमान खान के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. खान परिवार में कभी भी किलकारियां गूंज सकती हैं. अब शूरा खान के मां बनने का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके बाद यूजर्स दावा कर रहे हैं कि किसी भी वक्त गुड न्यूज आ सकती है. इस वायरल फोटो में 9 महीने प्रेग्नेंट शूरा खान को देर रात हॉस्पिटल जाते हुए देखा जा सकता है. अरबाज और शूरा साथ में अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं और अरबाज 58 साल की उम्र में दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. ऐसे में फैंस भी इन दोनों के बेबी का इस दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अब शूरा की अस्पताल के बाहर से वायरल हुई तस्वीरों ने गसिप्स के गलियारों में चर्चा छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर शूरा खान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर दावे किए जा रहे हैं कि शूरा खान अपनी डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंच गई हैं. हालांकि, अरबाज और शूरा ने ड्यू डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शूरा खान की डिलीवरी डेट बेहद नजदीक है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरबाज की दूसरी बीवी लूज ड्रेस पहने और शॉल ओढ़ी हुए अस्पताल पहुंची हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है. कमर पर हाथ रखकर शूरा धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. इस दौरान उन्हें सीढ़ियां चढ़ते हुए सहारा लेते हुए देखा जा सकता है. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो प्रेग्नेंसी की वजह से तकलीफ में हैं.