Team India: भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। भारतीय टीम में अब तक कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा चुका है। एशिया कप 2025 के लिए कई स्टार खिलाड़ी नजरअंदाज हुए हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में खूब रन बनाए। इसके बाद भी उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। उनके अलावा मोहम्मद शमी भी नजरअंदाज हो गए। श्रेयस, शमी के अलावा मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, खलील अहमद, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों का करियर दांव पर लग चुका है। टीम इंडिया में वापसी करने के लिए इन खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Edited By
Reported By