Ankita Lokhande on on losing Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को उसका विनर मिल चुका है। शो के विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि या तो मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार या फिर अंकिता लोखंडे शो की विनर रहेंगी, जिसमें से मुनव्वर फारुकी ने 17वें सीजन (Bigg Boss 17) की टॉफी को अपने नाम किया। वहीं, अभिषेक कुमार पहले रनर-अप रहे और मन्नारा चोपड़ा दूसरी रनर-अप रहीं, लेकिन अंकिता लोखंडे टॉप चार से ही बाहर हो गई थी।
अंकिता की हार से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा, लेकिन कहते हैं कि जिसके नसीब में जो होता है उसे वही मिलता है। ऐसे में अब अंकिता ने पहले बार शो ना जीतने पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अंकिता ने मुनव्वर की जीत पर भी बात की। दिए गए वीडियो में आप सुन सकते हैं कि अंकिता लोखंडे ने इस बारे में क्या-क्या कहा है?