---विज्ञापन---

UAE में रहने वाले अनिल कुमार ने जीती 240 करोड़ की लॉटरी, मां की बर्थडे डेट निकली लकी

29 साल के भारतीय शख्स ने लॉटरी से जीती 240 करोड़ का जैकपॉट. इतनी बड़ी रकम जीतने वाले वो पहले शख्स बने हैं. दरअसल, अबू धाबी में रहने वाले 29 साल के अनिल कुमार ने यूएई लॉटरी में 240 करोड़ से भी ज्यादा का जैकपॉट जीता है. कैसे जीता है वह जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

Written By : News24 हिंदी | Published By : Versha Singh | Updated: Oct 30, 2025 22:58
Share :

UAE lottery winner: 29 साल के भारतीय शख्स ने लॉटरी से जीती 240 करोड़ का जैकपॉट. इतनी बड़ी रकम जीतने वाले वो पहले शख्स बने हैं. दरअसल, अबू धाबी में रहने वाले 29 साल के अनिल कुमार ने यूएई लॉटरी में 240 करोड़ से भी ज्यादा का जैकपॉट जीता है. कैसे जीता है वह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. 18 अक्टूबर को यूएई में आयोजित 23वें लकी डे ड्रॉ हैशटग 251018 में यह शानदार इनाम जीता गया. वो कहते हैं ना जब ऊपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है. 29 साल के अनिल कुमार के साथ ही कुछ ऐसा ही हुआ. वह रातोंरात अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दरअसल अबू धाबी में रहने वाले 29 साल के अनिल कुमार बोला ने यूएई लॉटरी में 100 मिलियन दरहम मतलब इंडियन करेंसी के मुताबिक ₹240 करोड़ से भी ज्यादा का जैकपॉट जीता. अब इसके साथ ही यूएई में अनिल भी नए अरबपति बन गए. जब उनसे पूछा गया कि वह इतनी बड़ी रकम को कैसे खर्च करेंगे? तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर सोच ही रहा हूं कि इसे सही जगह इन्वेस्ट करूं और सही तरीके से खर्च करूं.

बेशक इस जैकपॉट को जीतने के बाद मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे पास पैसा है. अब मैं अपनी सोच के हिसाब से काम करना चाहता हूं. मैं कुछ बड़ा करना चाहता हूं. अनिल ने आगे कहा कि वो एक सुपर कार खरीदना चाहते हैं. साथ ही इस पल का जश्न किसी शानदार रिसोर्ट या फिर सात स्टार होटल में मनाना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार को यूएई ले जाना चाहता हूं और उनके साथ रहकर पूरी जिंदगी का आनंद लेना चाहता हूं. मेरे माता-पिता बहुत छोटे-छोटे सपने और पलों में खुश रहते हैं. मैं उनका हर सपना पूरा करना चाहता हूं.

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Versha Singh

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Oct 30, 2025 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.