Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Food Menu: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों के लिए सभी खास इंतजाम किए गए थे। उनकी शानो-शौकत में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। वहीं, इस वीडिंग में सबसे खास चीज थी फूड कोर्ट, जहां 56 नहीं बल्कि मेहमानों के लिए करीब 10 हजार भोग तैयार किए गए थे। दुनियाभर की पॉपुलर डिश वेडिंग मेन्यू में मौजूद थी। बनारसी पान, टिक्की चाट, पकोड़ी सब कुछ मेन्यू में शामिल थे। देश के अलग-अलग राज्यों की डिश गेस्ट्स को परोसी गई हैं।
काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी का मेहमानों ने जमकर लुफ्त उठाया। बनारसी पान का स्टाल हो या पंजाबी और कश्मीरी पकवान सब कुछ चर्चा में रहा। सिर्फ भारतीय ही नहीं इटालियन और यूरोपियन स्टाइल फूड भी मेहमानों को परोसे गए हैं। अब इन देसी और विदेशी आइटम को बनाने की जिम्मेदारी इंडियन और इंटरनेशनल शेफ ने मिलकर संभाली थी। इस शादी के लिए खासतौर पर 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ बुलाए गए थे।