Ambala Court Firing: हरियाणा के अंबाला से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। अंबाला कोर्ट में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। बदमाशों ने 2-3 राउंड की गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह गैंगवार का मामला लग रहा है।
दरअसल अंबाला कोर्ट में एक युवक की आज पेशी थी। पेशी पर कोर्ट पहुंचे युवक को कुछ लोगों ने निशाना बनाना चाहा। 3-4 बदमाश काले रंग की स्कोर्पियो में अंबाला कोर्ट पहुंचे और युवक के सामने बंदूक तानकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 2-3 राउंड की फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। वहीं बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। देखें वीडियो…