TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

अंग्रेजी में फेल हुईं Alia और Kareena, सिंपल सवाल का जवाब न देकर Kapoor लेडीज ने कटवाई नाक

करीना कपूर और आलिया भट्ट अंग्रेजी में कितनी भी बात कर लें, लेकिन अब एक सवाल के बाद दोनों मजाक बनकर रह गई हैं। सिंपल से सवाल पर दोनों दंग रह गईं।

Alia Bhatt Kareena Kapoor FIle Photo
आलिया भट्ट और करीना कपूर खान यूं तो खिटपिट अंग्रेजी बोलती हैं, लेकिन अंग्रेजी के एक सवाल पर दोनों ननद-भाभी फेल हो गईं। अब इन दोनों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही एक आसान से सवाल का जवाब देने में नाकामयाब रहीं और ये देखकर ट्रोलर्स इनके पीछे पड़ गए। दरअसल, पहले करीना से पूछा गया कि अंग्रेजी अल्फाबेट्स में कितने कोंसोनेंट्स होते हैं? इसका जवाब देने से पहले ही बेबो के चेहरे का रंग उड़ गया और वो बोलीं, 'मुझे नहीं पता, शायद 9-10 होते होंगे।' सिर्फ करीना ही नहीं उनकी भाभी आलिया भट्ट भी इस सवाल में बुरी तरह से फंस गईं। आलिया भट्ट के जवाब के बाद लोगों ने उनके IQ लेवल का मजाक उड़ाया है। आलिया ने इस सवाल का जवाब देते हुए खुद को फिर से ट्रोल करवा लिया। उन्होंने कहा, 'हे भगवान, कुछ 20।' अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इन कपूर लेडीज को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'A से आलिया और B से बेवकूफ।' तो किसी ने ताना मारते हुए कहा, 'अंग्रेजी किताब पढ़ने वाले नवाब की बेगम।'


Topics:

---विज्ञापन---