Maha kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोरशोर से चल रही है। शासन-प्रशासन का पूरा अमला जुटा हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की पोल खोल दी। उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ भाजपा सरकार के कुप्रबंधन का मॉडल बन गया है। पहले शासन यहां आकर नाराज होकर लखनऊ लौट गया, पीछे-पीछे प्रशासन दौड़ा-दौड़ा आया। हालात ये हैं कि सबसे जरूरी पुलिस व्यवस्था भी कुव्यवस्था की शिकार है। जिन एसएसपी साहब को कुंभ की सुरक्षा देखनी है उन्हीं का कार्यालय बांस-बल्ली से आगे नहीं बढ़ा है। जन सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर नजर रखने वाले वॉच टॉवर तक नहीं बने हैं और न ही जल पुलिस थाने बने हैं न पूरी तरह से सीसीटीवी लगे हैं। अब जब हड़बड़ी में ये सब काम कागज पर पूरे दिखाए जाएंगे तो सुरक्षा के सवाल पर ही सवालिया निशान लग जाएगा। जनहित में हम शासन-प्रशासन से अपील करते हैं कि पूरी एहतियात बरतते हुए सावधानी पूर्वक सारे लंबित काम पूरे किए जाएं, जिससे तीर्थयात्रियों व अन्य पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। भाजपा सरकार लापरवाही भरा रवैया छोड़कर गंभीरता से काम करे।