Aishwarya Sharma Neil Bhatt Divorce Rumours: टीवी के पॉपुलर कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का रिश्ता काफी समय से सवालों के घेरे में है। कई महीनों से ये कपल साथ नजर नहीं आया है। ऐसे में इनके तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। अब गणेश चतुर्थी के मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि फैंस एक बार फिर इनके रिश्ते पर सवाल करने लगे। दरअसल, गणेश चतुर्थी पर भी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा साथ नजर नहीं आए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया से साफ हो गया है कि ऐश्वर्या शर्मा ने अकेले ही बप्पा की मूर्ति की स्थापना की है।
इस दौरान न तो ऐश्वर्या शर्मा की मांग में सिन्दूर था और न ही गले में मंगलसूत्र। साथ ही उनके पति नील की कमी भी इन तस्वीरों में खलती हुई नजर आ रही हैं। शादी के 4 साल बाद दोनों के बीच में दूरी नजर आ रही है। त्यौहार तो सभी परिवार के साथ मनाते है। ऐसे में पति का ना होना अब कई सवाल खड़े कर रहा है। लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि नील कहां हैं? फैंस को इन तस्वीरों को देखकर टेंशन होने लगी है। फैंस को लग रहा है कि कपल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों अलग हो सकते हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐश्वर्य से सवाल भी किया है कि सच में उनका तलाक हो गया क्या?