Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी ने भी महाराष्ट्र में उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस बार यहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा, जिनमें 3-3 पार्टियां शामिल हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ‘एआईएमआईएम’ के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी भी महाराष्ट्र चुनाव लड़ेगी, जिससे MVA को नुकसान पहुंचने की उम्मीद है। वीडियो के जरिए समझते हैं कि क्या कहते हैं आंकड़े?