---विज्ञापन---

6 महीने में चौथी बार Bhopal Airport को बम की धमकी, फिर अफवाह ने उड़ाई नींद

Bhopal Airport Gets Again Bomb Threat: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 6 महीने में चौथी बार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jun 30, 2024 17:59
Share :

Bhopal Airport Gets Again Bomb Threat: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक बार फिर से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 6 महीने में यह चौथी बार है, जब इस एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बार भी यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। धमकी के बाद से ही बम स्क्वाड टीम ने एयरपोर्ट की जांच करने में जुट गई। हालांकि जांच के बाद बम की खबर एक अफवाह निकली।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल आया, जिसमें राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के लिए कहा गया था। इस मामले को लेकर गांधी नगर थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कर ली गई है। इससे पहले भी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट और इंदौर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Jun 30, 2024 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें