AFG vs AUS Weather Forecast: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी में शुक्रवार को बेहद अहम मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराते हुए बड़ा उलटफेर किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले मैच में अंग्रेजों को पटखनी दी थी। वहीं, कंगारू टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
🚨 AUSTRALIA vs AFGHANISTAN
---विज्ञापन---– If AUS wins, we are into finals. (AUS & SA qualifies)
– If AUS loses, (ENG needs to defeat SA and their NRR is worse than AUS’s — AUS & AFG qualifies)
---विज्ञापन---– If “washed-out”, safe. (AUS & SA qualifies)
AFG defeats AUS & SA defeats ENG – the worst!😮💨 pic.twitter.com/zQWLgpzXL1
— Shubh Sinha (@iamshubhsinha) February 26, 2025
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है। मैच के दिन बारिश होने की संभावना 71 प्रतिशत बताई जा रही है। लाहौर में होने वाला यह मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा।