ADHD Symptoms: आज के समय में अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) जैसी बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग कारण होते हैं। इसे लेकर डॉ. प्रताप चौहान कहते हैं कि इस बीमारी का खतरा बच्चों को ज्यादा है, जो एक मानसिक बीमारी है और मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है। बच्चों के साथ-साथ कई बार यह बड़ों में भी देखने को मिलता है। डॉक्टर बताते हैं कि इस दौरान मरीज को फोकस बनाने में परेशानी होती है और मरीज हाइपरएक्टिव रहता है, उनका दिमाग एक जगह नहीं टिकता है। ऐसे में बच्चा एक जगह टिककर नहीं बैठता है और उनकी याददाश्त भी कमजोर हो जाती है। इसके अलावा, दूसरे बच्चों के साथ घुल नहीं पाता है। ऐसे में उनकी लाइफस्टाइल का ध्यान रखते हुए खाने का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।
क्या होते हैं ADHD के लक्षण
- अक्सर चीजें भूल जाना या खो देना
- काम पर फोकस करने में कठिनाई
- बातों को बीच में छोड़ देना या ध्यान भटक जाना
- बार-बार चलना-फिरना या बैठने में समस्या
- लंबे समय तक पढ़ाई या काम करना मुश्किल लगना
- बहुत ज्यादा बात करना
- हाथ-पैर हिलाते रहना
ये भी पढ़ें- सही से नहीं हो रहा पेट साफ तो सुबह-सुबह चबा लें बेल का पत्ता, आंतों की हो जाएगी सफाई, हार्ट भी रहेगा हेल्दी
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।