AUS vs IND: पर्थ में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहले वनडे में कंगारू टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा. टीम के बॉलर्स ने भारतीय टीम को 136 रनों के स्कोर पर रोका, तो बल्लेबाजों ने धांसू प्रदर्शन करते हुए टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ताकत अब दोगुनी हो जाएगी. टीम के दो स्टार खिलाड़ी एडिलेड में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने चखा टेस्ट की सबसे बड़ी जीत का स्वाद, अफगानिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, 24 साल बाद हुआ यह कारनामा
दूसरे वनडे के लिए एडम जम्पा और एलेक्स कैरी टीम से जुड़ गए हैं. जम्पा का रिकॉर्ड विराट कोहली के खिलाफ कमाल का रहा है. कंगारू स्पिनर ने विराट को वनडे फॉर्मेट में 5 बार पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं, कैरी ने भी पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. जम्पा के लिए मैथ्यू कुहनेमन को जगह बनानी पड़ सकती है. पहले वनडे में जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, माइकल ओवेन ने भी 2 विकेट झटके थे. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.