IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला खेला गया था। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज शुभमन गिल को आउट कर उन्हें चिढ़ा रहे थे। अबरार ने गिल को पवेलियन जाने का इशारा किया था। अब अबरार ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी है। अबरार ने कहा कि वो मेरा स्टाइल है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
किसी भी मैच अधिकारी ने मुझे नहीं बताया कि मैंन कुछ गलत किया है। इसके बावजूद अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे इसके लिए खेद और मैं माफी मांगना चाहता हूं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---