India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक लगाया था। उन्होंने इस मैच में 135 रन की पारी खेली थी और अपनी पारी के दौरान 13 छक्के भी लगाए थे। 37 गेंद पर शतक लगाने के बाद सेलिब्रेशन करते हुए अभिषेक ने एक इशारा भी किया था। जिसको लेकर उन्होंने राज खोला है कि आखिर वो इशारा किसकी तरफ था?
दरअसल इस मैच को देखने के लिए अभिषेक का परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था। उन्होंने कहा कि जब आप ऐसी पारी खेलते हैं और आपका परिवार भी वहां मौजूद रहे तो काफी गर्व होता है। मुझे काफी अच्छा लगा कि मैं ये पल उनके साथ शेयर कर पाया। अभिषेक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….