1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है। लेकिन, इसके अलावा भी यह तारीख काफी अहम है। दरअसल 1 जून से देश में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। नए महीने की शुरुआत के साथ कई विभागों और सेवाओं के नियम बदल जाएंगे। एक ओर जहां सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियम लागू कर देगी, वहीं एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।
इसके अलावा आधार कार्ड अपडेट करने और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड के लिए नियम भी बदलने जा रहे हैं। इसमें रिवार्ड पॉइंट्स को लेकर ग्राहकों को झटका लगने वाला है। एलपीजी की तरह की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन और सीएनजी-पीएनजी की नई कीमतों का ऐलान भी किया जा सकता है। 1 जून से होने वाले हर बदलाव के बारे में विस्तार से समझने के लिए देखिए वीडियो।