ICC rankings: बुधवार 11 दिसंबर को आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की। टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में हैरी ब्रूक ने अपना जलवा बिखेरा और वह नंबर 1 पर पहुंच गए। हालांकि आईसीसी रैंकिंग में भारत के 5 खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। इन खिलाड़ियों को नई रैंकिंग में नुकसान हुआ है। आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 6वें पायदान से 9वें पायदान पर खिसक गए हैं।
उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है। विराट कोहली 14वें स्थान से 20वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें 6 पायदान का नुकसान हुआ है। वहीं गेंदबाजी में आर अश्विन को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वह चौथे स्थान से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज