IND vs SA: भारत A और साउथ अफ्रीका A के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को राजकोट में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. अभिषेक शर्मा ने 3 मैचों में लगभग 25 की औसत के साथ 74 रन बनाए थे. इसके अलावा रियान पराग 2 मैचों में 12.50 की औसत के साथ 25 रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, आर्चर-वुड की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी 3 मैचों में 70 रन ही बना सके. एशिया कप 2025 में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा के लिए भी ये सीरीज निराशाजनक रही. उन्होंने 3 मैचों में 79 रन बनाए. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी जादू नहीं चल सका. उन्होंने 2 मैच में केवल 2 विकेट लिए. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल









