IND vs ENG: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 20 जून से सीरीज का आगाज होना है। हालांकि इस सीरीज को लेकर 5 बड़े अपडेट सामने आए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं जसप्रीत बुमराह कप्तानी और उपकप्तानी की रेस से बाहर हैं।
दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी मैच नहीं खेल पाएंगे और ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें कप्तानी या उपकप्तानी नहीं देना चाहती है। मई के दूसरे सप्ताह में टीम का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड रवाना हो सकती है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।