India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर का दिन बड़ा होने वाला है, क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भिड़ेंगे। भारत और पाकिस्तान पर 4 बड़े अपडेट सामने आए हैं। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी फिट हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने इशारों ही इशारों में भारत को चैलेंज दे दिया है। वहीं 10 सितंबर को पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास भी किया। पाकिस्तान एशिया कप से पहले यूएई की सरजमीं पर ट्राई सीरीज अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ खेल चुकी है, जिसका फायदा उसे मिल सकता है। ट्राई सीरीज को पाकिस्तान ने अपने नाम किया था और अफगानिस्तान को फाइनल में शिकस्त दी थी। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: संजू सैमसन-कुलदीप यादव को मौका, अर्शदीप हुए बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11