IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में धमाल मचाना चाहेगी। भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी लय हासिल करने का मौका होगा। वहीं, इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा का है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अपनी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। उनका इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है। विराट कोहली का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में शानदार है। उनके पास भी इस सीरीज में फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा। वहीं, सभी की निगाह मोहम्मद शमी पर टिकी हुई है। शमी लंबे समय के बाद टीम में वापस आ रहे हैं। बुमराह के ना होने पर उन पर जिम्मेदारी भी ज्यादा रहेगी। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: