2026 Renault Duster: Renault ने नई Duster को 26 जनवरी 2026 को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया है और यह SUV के तीसरे जनरेशन मॉडल के रूप में लौटी है, जो नए Renault Group Modular Platform पर बनी है और पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है. इसकी कीमतों का ऐलान मार्च 2026 के मध्य तक होने की उम्मीद है, जबकि टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल से और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन की डिलीवरी दिवाली 2026 के आसपास शुरू हो सकती है.
21,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग की जा सकती है. नई Duster में 1.0 लीटर और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 1.8 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें 100 PS से 163 PS तक की पावर और ऑटोमैटिक व मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि फिलहाल यह SUV फ्रंट-व्हील ड्राइव में ही उपलब्ध होगी.
212 mm ग्राउंड क्लीयरेंस वाली इस SUV में 10.1 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, Level 2 ADAS, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं, वहीं इसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जा सकती है और इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Tata Sierra से होगा.
ये भी पढ़ें- भारत आई नई Renault Duster, डिजाइन से लेकर इंजन तक सब कुछ बदला, बस इतने में प्री-बुकिंग शुरू









