Ramadan 2025 Guidelines: चांद पर आधारित इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना रमजान करीब आ गया है। दुनिया भर के मुसलमान इस पवित्र महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि यह उपवास, प्रार्थना और आध्यात्मिक यात्रा में आगे बढ़ने का समय है। वहीं, रमजान से पहले एक गाइडलाइंस जारी की गई है। इसकी जानकारी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने एक वीडियो के जरिए दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि यह महीना बहुत ही पाक महीना है, जिसको देखते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा अपना समय इबादत में गुजारें। इसके अलावा उन्होंने सेहरी और इफ्तार को लेकर भी कुछ जरूरी बातें बताई हैं। उन्होंने कहा कि इफ्तार के वक्त बहुत जल्दी या देरी करना दोनों ही रोजे के लिए नुकसानदेह है। इसके साथ ही उन्होंने सहरी का पूरा एहतेमाम करने की सलाह देते हुए कहा कि बार-बार ऐलान न किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शोर ज्यादा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
Saturday, 1 March, 2025
---विज्ञापन---
Video: Ramzan से पहले मुस्लिमों के लिए जारी गाइडलाइंस की 15 अहम बातें, इनका रखना होगा ध्यान
Ramadan 2025 Guidelines: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ ने रमजान मुबारक एडवाइजरी’ जारी की है। जिसमें मुसलमानों को इस पूरे महीने कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
---विज्ञापन---
First published on: Feb 28, 2025 11:40 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें