Vaibhav Suryavanshi: मात्र 14 साल की उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए. जहां पर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम को उनके घर में ही खेली गई तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत लिया. इस सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद ही वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को भी पीछे छोड़ दिया है.
वैभव सूर्यवंशी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम को वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से हरा दिया. इसी के साथ वैभव सबसे कम उम्र में क्लीन स्वीप करने वाले अंडर-19 टीम के कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड उन्मुक्त चंद के नाम था. साल 2012 में उन्मुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम को 5-0 से हराया था. कप्तानी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके कारण ही वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए.
ये भी पढ़ें: टी20 टीम से बाहर होने के बाद चमके जितेश शर्मा, 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
इस रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत-विराट कोहली की वापसी दिल्ली के लिए बनी वरदान, खत्म हुआ 5 सालों का इंतजार









