---विज्ञापन---

Utility

घर बैठे हर महीने होगी 9000 रुपये की कमाई, पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम के बारे में पता है?

अगर आप अपनी बचत को किसी ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको गारंटीड रिटर्न भी मिले तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से समझते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shalini Singh Updated: Jul 17, 2025 15:23

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बचत से हर महीने एक तय रकम घर आए, तो भारत सरकार की एक शानदार योजना आपकी मदद कर सकती है। यह योजना है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS), जो सुरक्षित भी है और नियमित मासिक आय का भरोसा भी देती है। यह स्कीम खासकर रिटायर्ड लोगों, गृहिणियों या उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो जोखिम से बचना चाहते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक सरकारी गारंटी वाली बचत योजना है, जिसमें जमा की गई राशि पर हर महीने ब्याज के रूप में तय आय मिलती है। इस योजना का संचालन भारतीय डाक विभाग करता है और यह देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोली जा सकती है। इस योजना में आप एकमुश्त रकम निवेश करते हैं और फिर पांच साल तक हर महीने उस पर मिलने वाला ब्याज अपने खाते में पाते हैं।

---विज्ञापन---

निवेश और ब्याज दर

POMIS योजना में न्यूनतम निवेश ₹1,000 से किया जा सकता है, और यह राशि ₹1,000 के गुणकों में ही स्वीकार की जाती है। अधिकतम निवेश सीमा व्यक्तिगत खाते में ₹9 लाख और संयुक्त खाते (3 लोगों तक) में ₹15 लाख रखी गई है। वर्तमान में इस योजना पर 7.4% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर महीने बांटकर आपके खाते में जमा होता है। उदाहरण के लिए, अगर आप ₹15 लाख जमा करते हैं तो आपको हर महीने ₹9,250 की आय मिलती है, जो पूरी 5 साल की अवधि तक लगातार मिलती रहती है।

ये भी पढ़ें:

---विज्ञापन---

ITR फाइलिंग की आखिरी डेट से पहले जान लीजिए ये बातें, नहीं तो बाद में होगा पछतावा…

कौन खोल सकता है यह खाता?

इस योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है। आप अकेले यह खाता खोल सकते हैं या अधिकतम तीन लोगों के साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं। अगर किसी नाबालिग की उम्र 10 साल से अधिक है तो उसके नाम पर भी खाता खोला जा सकता है। साथ ही, माता-पिता या अभिभावक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति या नाबालिग के लिए खाता खोल सकते हैं।

मैच्योरिटी और पैसे निकालने के नियम

इस योजना की अवधि 5 साल की होती है। 5 साल पूरा होने के बाद आपका मूल निवेश आपको वापस मिल जाता है। उस समय तक आपने हर महीने ब्याज के रूप में आय प्राप्त कर ली होती है। पर अगर आप चाहें तो 1 साल के बाद खाता बंद भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ पेनल्टी कटौती होती है। अगर खाता 3 साल के अंदर बंद किया जाता है तो 2% राशि काटी जाती है, और 3 से 5 साल के बीच में 1% की कटौती होती है।

First published on: Jul 17, 2025 12:30 PM

संबंधित खबरें