---विज्ञापन---

Utility

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में है पैसा डबल होने की गारंटी, बस जान लीजिए निवेश का ये फॉर्मूला

अगर आप बिना किसी जोखिम के अपनी बचत को बढ़ाना चाहते हैं और तय समय में दोगुना पैसा पाना चाहते हैं, तो किसान विकास पत्र योजना आपके लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश विकल्प साबित हो सकता है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से समझते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 15, 2025 11:11
Post Office Scheme
Post Office Scheme

अगर आप भी अपने पैसों को एक सुरक्षित और फायदे वाली जगह पर लगाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra – KVP) स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। यह एक सरकारी गारंटी वाली योजना है, जिसमें ना केवल आपका पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि 7.5% सालाना ब्याज दर के साथ यह 115 महीनों यानी करीब 9 साल 7 महीने में पैसा दोगुना कर देती है।

सिर्फ ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

इस योजना में आप कम से कम ₹1000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, यानी आप जितना चाहें उतना पैसा लगा सकते हैं। साथ ही, आप चाहें तो एक से ज्यादा KVP अकाउंट भी खोल सकते हैं।

---विज्ञापन---

कौन खोल सकता है अकाउंट?

कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है और इतना ही नहीं एक व्यक्ति कितने भी KVP खाते खुलवा सकता है। अभिभावक 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे के नाम पर भी किसान विकास पत्र खाता खुलवा सकते हैं।

पैसा डबल होने का आसान फॉर्मूला

इस स्कीम में ब्याज कम्पाउंडिंग के आधार पर जुड़ता है, जिससे पैसा तेजी से बढ़ता है। उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपने ₹1 लाख का निवेश किया, तो पहले साल के अंत में आपको 7.5% के हिसाब से ₹7,500 ब्याज मिलेगा। यह ब्याज मूलधन में जुड़ जाएगा और दूसरे साल की शुरुआत में आपका कुल निवेश ₹1,07,500 हो जाएगा। दूसरे साल इसका ब्याज ₹8,062 होगा, और यह सिलसिला चलता रहेगा। इसी तरह, लगभग 115 महीनों में आपकी रकम दोगुनी होकर ₹2 लाख हो जाएगी।

---विज्ञापन---

इस स्कीम में निवेश पर कोई मार्केट रिस्क नहीं है क्योंकि इसे सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। लेकिन इस स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट नहीं मिलती। हालांकि या स्कीम सुरक्षित और निश्चित रिटर्न की चाह रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।

First published on: Jul 15, 2025 09:39 AM

संबंधित खबरें