---विज्ञापन---

Utility

कन्फर्म नहीं होगी ट्रेन टिकट अगर 1 अक्टूबर से पहले नहीं किया ये काम

1 अक्टूबर 2025 से IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट में Aadhaar ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा. जानें नया नियम, Aadhaar को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें और क्यों यह कदम जरूरी है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 25, 2025 12:17
Train
कन्फर्म करनी है ट्रेन टिकट सबसे पहले करें ये काम.

How to Link Aadhaar with IRCTC Account: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन का कन्फर्म टिकट लेना अब पहले से थोड़ा अलग होगा. भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को पारदर्शी और फेयर बनाने के लिए एक नया नियम लागू किया है.

Aadhaar ऑथेंटिकेशन होगा जरूरी

नई गाइडलाइन के मुताबिक, IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जनरल (रिज़र्व) टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 15 मिनट में केवल Aadhaar लिंक्ड अकाउंट से ही टिकट बुक हो पाएगा. यानी अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा नहीं है, तो आप इस दौरान टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.

---विज्ञापन---

सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा नियम

यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह बदलाव केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए है. रेलवे के PRS काउंटरों से टिकट बुक करने की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी. Tatkal टिकट के लिए Aadhaar वेरिफिकेशन पहले से ही जरूरी है, और अब यह सुविधा जनरल टिकटों में भी लागू की जा रही है.

Aadhaar लिंक नहीं किया तो होगी दिक्कत

जिन यात्रियों ने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, उन्हें जल्दी से यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी. वरना वे टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट में रिजर्व टिकट पाने का मौका खो सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सब्सिडी से लेकर ट्रेन टिकट तक हर जगह क्यों जरूरी है आधार कार्ड, क्या हैं फायदे

IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें

आइए जानते हैं आसान स्टेप्स, जिनसे आप अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं-

  1. लॉगिन करें: सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यूज़रनेम-पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  2. My Account पर क्लिक करें: लॉगिन के बाद ऊपर दाईं ओर My Account सेक्शन खोलें और वहां Link Your Aadhaar या Aadhaar KYC का ऑप्शन चुनें.
  3. आधार नंबर दर्ज करें: दिए गए बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
  4. OTP वेरीफाई करें: आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे वेबसाइट पर भरकर Verify पर क्लिक करें.
  5. लिंकिंग कन्फर्म करें: अगर सब कुछ सही हुआ, तो स्क्रीन पर मैसेज आएगा Your Aadhaar has been successfully linked with your IRCTC account.

क्यों जरूरी है यह कदम

रेलवे का मानना है कि इस नियम से फर्जी बुकिंग और टिकटों की दलाली पर रोक लगेगी. असली यात्री को टिकट मिल सकेगा और सिस्टम और ज्यादा भरोसेमंद बनेगा. इसलिए अगर आप नियमित यात्री हैं, तो 1 अक्टूबर से पहले अपना Aadhaar IRCTC से जरूर लिंक कर लें.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से सीधे डाउनलोड करें आधार कार्ड, यहां देखें Step-by-Step प्रोसेस

First published on: Sep 25, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.