---विज्ञापन---

Utility

अब दीपावली-छठ पर दिल्ली से बिहार-UP जाने में नहीं होगी दिक्कत, उत्तर रेलवे के इस कदम से खत्म होगी टिकट की टेंशन

उत्तर रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों के लिए 5 हजार अतिरिक्त ट्रेनें और कोच जोड़ने का ऐलान किया. जानते हैं इसकी पूरी डिटेल और रूट्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 3, 2025 13:16
त्योहारों पर घर जाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान.
त्योहारों पर घर जाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान. (Photo-Freepik)

Northern railway extra trains for Diwali-Chhath: अक्टूबर और नवंबर का समय त्योहारों का मौसम होता है. दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के चलते लाखों लोग अपने घरों की ओर रवानगी करते हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. खासकर दीपावली और छठ के समय स्टेशनों पर पैरों रखने की जगह भी मुश्किल हो जाती है. ऐसे में उत्तर रेलवे ने यात्रियों को आरामदायक सफर देने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ज्यादा सीटों की उपलब्धता

त्योहारों में टिकट की भारी मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे इस बार लगभग पांच हजार अतिरिक्त फेरे चलाने की योजना बना रहा है. इससे लगभग एक करोड़ एक्ट्रा सीटें यात्रियों को उपलब्ध होंगी. इसमें उत्तर रेलवे की ट्रेनों के साथ-साथ दूसरे रेलवे जोन की ट्रेनें भी शामिल हैं. पिछले साल 76 लाख एक्ट्रा सीटें उपलब्ध कराई गई थीं, लेकिन इस बार यह संख्या 30 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

स्पेशल ट्रेनों के फेर

उत्तर रेलवे ने 30 नवंबर तक फेस्टिव सीजन के लिए अब तक 33 स्पेशल ट्रेनों के 3662 फेरों का ऐलान किया है. ये ऐलान 19 सिंतबर को किया गया था. रेलवे अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ने पर 1400 से ज्यादा फेरे और जोड़े जा सकते हैं. ये अतिरिक्त फेर उन रूट्स पर चलेंगे जहां यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है. इसमें दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कन्फर्म नहीं हुई दिवाली-छठ पर घर जाने की टिकट? ये टिप्स कर सकती हैं सफर करने में मदद

---विज्ञापन---

नियमित ट्रेनों में भी एक्ट्रा कोच

त्योहारों के दौरान सिर्फ स्पेशल ट्रेनों तक ही तैयारी सीमित नहीं है. रोजाना चलने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इससे उन यात्रियों को भी राहत मिलेगी, जिन्हें स्पेशल ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पाई. रेलवे का लक्ष्य है कि हर यात्री भीड़ के बावजूद अपने घर आसानी से पहुंच सके.

दिल्ली से चलेगी ये ट्रेनें

दिल्ली देश का बड़ा रेलवे हब है और त्योहारी सीजन में यहां यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों से 15 से 25 अक्टूबर के बीच एक्स्ट्रा ट्रेनें चलाई जाएंगी. पिछले साल दिल्ली डिवीजन से दीपावली और छठ के दौरान 271 फेरे किए गए थे, जबकि इस बार यह संख्या 350 से ज्यादा होने की उम्मीद है.

First published on: Oct 03, 2025 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.