---विज्ञापन---

Utility

IRCTC ने की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, दिल्ली से बिहार जाना होगा आसान, यहां देखें शेड्यूल

IRCTC Special Trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए दिल्ली से जोगबनी, भुवनेश्वर और मुजफ्फरपुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें मई से लेकर जुलाई के बीच तक चलाई जाएंगी।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 21, 2025 13:20
IRCTC Special Trains
IRCTC Special Trains

IRCTC Special Trains: गर्मी की छुट्टी के कारण ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़-भाड़ को कम करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी। बता दें कि गर्मियों के मौसम में यात्रा को आसान बनाने के लिए अब जोगबनी, भुवनेश्वर और मुजफ्फरपुर के लिए साप्ताहिक सेवाएं देने के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रा का बोझ काफी कम होने की उम्मीद है, जो अपने घर जा रहे हैं या गर्मियों के दौरान ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए सफर करना और भी आसान हो जाएगा।

आनंद विहार से जोगबनी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04074/04073 सप्ताह में एक बार चलेगी, जो 23 मई से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:55 बजे रवाना होगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन 25 मई से 13 जुलाई तक हर रविवार को सुबह 9:30 बजे जोगबनी से चलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-IRCTC SwaRail ऐप की क्या है खासियत, मिलेंगी ये सुविधाएं

क्या है इसका रूट?

ये ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, उड़िया, गाज़ीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया और फारबिसगंज से होकर गुजरेगी। बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर कोच भी शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

नई दिल्ली-भुवनेश्वर सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 04060/04059, साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 24 मई से 14 जून तक हर शनिवार को नई दिल्ली से सुबह 9:30 बजे चलेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन 25 मई से 15 जून तक हर रविवार को शाम 7 बजे भुवनेश्वर से चलेगी।

कहां होगा ठहराव?

ये ट्रेन गोविंदपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो), आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर, हिजली, जलेश्वर, बालासोर और जाजपुर रोड पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध होंगे।

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल

ट्रेन संख्या 05219/05220, यह ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 1:30 बजे चलेगी। वहीं, वापसी यात्रा 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी।

कहां होगा ठहराव?

यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविंदपुरी में ठहराव करेगी। वहीं, रेलवे ने आरामदायक यात्रा को आसान बनाने के लिए ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच को शामिल किया है।

ये भी पढ़ें- IRCTC Update: स्लीपर क्लास अब फर्स्ट एसी में नहीं होगा अपग्रेड, इन यात्रियों के लिए नए नियम लागू

First published on: May 21, 2025 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें