Credit Card Without Bank Account: आज के समय में क्रेडिट कार्ड सिर्फ शॉपिंग या ऑनलाइन पेमेंट का सोर्स नहीं रहा, बल्कि यह एक तरह से फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी देता है. अचानक पैसों की जरूरत हो या किसी बड़े खर्च की प्लानिंग करनी हो, ऐसे में क्रेडिट कार्ड बेहद काम आता है. ज्यादातर लोग मानते हैं कि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है. लेकिन क्या सच में ऐसा है? जवाब है- नहीं.
बिना बैंक अकाउंट के भी मिल सकता है कार्ड
अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है और आप क्रेडिट कार्ड चाहते हैं, तो यह संभव है. हालांकि यह थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. कुछ निजी फाइनेंस कंपनियां और NBFCs (Non-Banking Financial Companies) ऐसे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती हैं, जो सीधे बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होते. यानी आप बिना बैंक अकाउंट के भी क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकते हैं.
किन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत?
बिना बैंक अकाउंट वाले क्रेडिट कार्ड पाने के लिए भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं. इनमें इनकम स्टेटमेंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड और कुछ मामलों में इनकम सर्टिफिकेट शामिल होते हैं. इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही आपकी पात्रता तय की जाती है और उसके बाद कार्ड जारी किया जाता है.
क्या हैं फायदे?
इस तरह का क्रेडिट कार्ड आपके लिए फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी लेकर आता है. इससे आप धीरे-धीरे अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं, जो फ्यूचर में बैंक से लोन या कोई और क्रेडिट कार्ड लेने में मदद करेगी. यानी, अगर अभी आपका बैंक अकाउंट नहीं है, तो भी आप अपनी फाइनेंशियल जर्नी शुरू कर सकते हैं.
किन बातों का रखें ध्यान?
बिना बैंक अकाउंट के क्रेडिट कार्ड लेते समय सतर्क रहना जरूरी है. कार्ड देने वाली कंपनी की विश्वसनीयता (Reliability) जरूर जांच लें. साथ ही देखें कि कहीं हिडन चार्ज या ज्यादा ब्याज दर तो नहीं है. कार्ड की लिमिट और पेमेंट टर्म्स को अच्छे से समझ लें ताकि समय पर भुगतान कर पाएं और आपका क्रेडिट स्कोर खराब न हो.
ये भी पढ़ें- कन्फर्म नहीं हुई दिवाली-छठ पर घर जाने की टिकट? ये टिप्स कर सकती हैं सफर करने में मदद