---विज्ञापन---

Utility

इन 2 सरकारी बैंकों ने किया लोन सस्ता, जानें क्या होगा फायदा

दो सरकारी बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है, जिससे ग्राहकों को राहत मिलेगी है। अब ईएमआई का बोझ कम हो सकता है। आइए जानें इसमें कौन-कौन से बैंक शामिल हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 13, 2025 14:02
Bank Update
Bank Update

मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेपो रेट अभी 6 प्रतिशत है। पिछले महीने RBI MPC की बैठक में दरों में 25 बीपीएस की कटौती की घोषणा की गई थी। जिसके बाद कई बैंकों ने लोन सस्ता कर दिया। भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले का असर मई में भी देखने को मिल रहा है। दो सरकारी बैंकों ने MCLR में कटौती की है। नई लेंडिंग दरें 12 मई से प्रभावी हो गई हैं।

क्या होगा फायदा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बीपीएस की कटौती की है। केनरा बैंक ने MCLR में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है। आपको बता दें कि MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिसके आधार पर बैंक लोन देते हैं। इसमें होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पर्सनल लोन, होम लोन और दूसरे लोन पर पड़ता है। बैंकों के इस फैसले से कर्जदारों को फायदा होगा। EMI से राहत मिल सकती है। लोन की लागत घटने की संभावना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बच्चों के पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी? जानें बनाने का प्रोसेस

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई एमसीएलआर दरें क्या है?

ओवरनाइट MCLR 8.15 प्रतिशत है। एक महीने के लिए दरें 8.35 प्रतिशत हैं। 3 महीने के लिए नई दरें 8.55%, 6 महीने के लिए 8.80% और एक साल के लिए 8.95 प्रतिशत हैं। वर्तमान बेस रेट 9.45% है। BPLR 13.75 प्रतिशत है।

---विज्ञापन---

केनरा बैंक की नई दरें क्या है?

संशोधन के बाद, केनरा बैंक की नई MCLR दरें 8.20 प्रतिशत से 9.20 प्रतिशत हो गई हैं। ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट 8.20 प्रतिशत है। एक महीने के लिए दरें 8.25 प्रतिशत हैं। 3 महीने के लिए MCLR 8.45 प्रतिशत है। 6 महीने के लिए नई दरें 8.80 प्रतिशत, एक साल के लिए 9 प्रतिशत, 2 साल के लिए 9.15 प्रतिशतऔर 2 साल के लिए 9.20 प्रतिशत हैं।

ये भी पढ़ें- क्या है WhatsApp बॉट, LIC के करोड़ों पॉलिसी होल्डर को कैसे मिलेगा इसका फायदा? 

First published on: May 13, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें