---विज्ञापन---

Utility

Gold Price Today: फिर मंहगा हुआ सोना; चाँदी के भी बढ़े भाव – जानिए लेटेस्ट रेट

भारत में सोने और चांदी की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं और मौजूदा वैश्विक स्थितियां यह संकेत देती हैं कि यह रुझान निकट भविष्य में भी जारी रह सकता है। 11 जुलाई को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 11, 2025 11:31

Gold – Silver Price Today: 11 जुलाई को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव और अमेरिका द्वारा संभावित नए टैरिफ्स लगाए जाने की खबरों के चलते निवेशकों का रुख फिर से सुरक्षित माने जाने वाले धातुओं जैसे गोल्ड और सिल्वर की ओर बढ़ गया है।

भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना ₹97,250 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जो कि पिछले सत्र के मुकाबले लगभग ₹557 की बढ़ोतरी है। वहीं चांदी ने भी ₹1,10,559 प्रति किलोग्राम के साथ नया ऊपरी स्तर छू लिया। यह साफ संकेत देता है कि बाजार में कीमती धातुओं की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।

---विज्ञापन---

क्यों बढ़ रहे हैं सोने और चांदी के दाम?

अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापारिक टकराव और टैरिफ वॉर की आशंका से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा सुरक्षित निवेशों में बढ़ रहा है। सोना और चांदी सदियों से ऐसे अस्थिर समय में “सेफ हेवन” माने जाते रहे हैं।

हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मज़बूत होने से सोने की चमक थोड़ी सीमित रही है, क्योंकि डॉलर मजबूत होने पर अन्य मुद्राओं में सोने की कीमत बढ़ जाती है और मांग थोड़ी धीमी पड़ सकती है। लेकिन इसके बावजूद घरेलू बाजार में दामों में बढ़त बनी हुई है।

---विज्ञापन---

प्रमुख शहरों में सोने की कीमत (11 जुलाई, 2025)

  • दिल्ली: 22 कैरेट सोना ₹89,192 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट ₹97,300 प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई: 22 कैरेट ₹89,348 और 24 कैरेट ₹97,470 प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता: 22 कैरेट ₹89,228 और 24 कैरेट ₹97,340 प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई: 22 कैरेट ₹89,604 और 24 कैरेट ₹97,750 प्रति 10 ग्राम
  • बैंगलोर: 22 कैरेट ₹89,403 और 24 कैरेट ₹97,530 प्रति 10 ग्राम

प्रमुख शहरों में चांदी की कीमत (11 जुलाई, 2025)

  • दिल्ली: ₹110,270 प्रति किलोग्राम
  • मुंबई: ₹110,460 प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता: ₹110,310 प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई: ₹110,780 प्रति किलोग्राम
  • बैंगलोर: ₹110,640 प्रति किलोग्राम

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

माना जा रहा है कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के चलते कीमती धातुओं की मांग अभी और बढ़ सकती है। यदि डॉलर में और मजबूती आती है, तो थोड़ी अस्थिरता देखी जा सकती है, लेकिन कुल मिलाकर निवेशक फिलहाल सोने और चांदी को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

First published on: Jul 11, 2025 11:23 AM

संबंधित खबरें