---विज्ञापन---

Utility

Amazon की क्विक कॉमर्स में एंट्री, मिनटों में घर पहुंचेगा सामान! जानिए कहां शुरू हुई सर्विस

Amazon Now की लॉन्चिंग से भारत के क्विक कॉमर्स सेक्टर में एक नया मोड़ आ गया है। अब जब Amazon जैसे दिग्गज ने मैदान में कदम रखा है, तो ग्राहक के लिए विकल्प और सुविधाएं दोनों बढ़ेंगी। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 11, 2025 13:20
Amazon Launched Amazon Now

भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स बाजार में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपनी अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी सर्विस ‘Amazon Now’ को दिल्ली में लॉन्च कर दिया है। यह सर्विस पहले से बेंगलुरु में मौजूद थी और अब इसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शुरू कर दिया गया है।

Amazon Now का मकसद है ग्राहकों को रोजमर्रा की जरूरतों का सामान सिर्फ 10 मिनट में उनके दरवाज़े तक पहुंचाना। फिलहाल यह सेवा दिल्ली के चुनिंदा पिन कोड में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ही और शहरों में विस्तार देने की योजना बना रही है।

---विज्ञापन---

क्या है Amazon Now और इसमें क्या मिलेगा?

Amazon Now दरअसल Amazon के ऐप में ही एक अलग सेक्शन के तौर पर उपलब्ध है। यहां ग्राहक फल, सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट्स, स्नैक्स और अन्य ग्रॉसरी आइटम्स ऑर्डर कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 10 मिनट में डिलीवरी के साथ।

यह सेवा तेज़ डिलीवरी के लिए खास तौर पर तैयार किए गए लोकल डिलीवरी हब्स और माइक्रो-विहाउसिंग सिस्टम पर आधारित है। इसका सीधा मुकाबला Zepto, Blinkit और Swiggy Instamart जैसी पहले से मौजूद क्विक डिलीवरी कंपनियों से है।

---विज्ञापन---

कंपनी का क्या कहना है?

Amazon ने बताया कि उसे बेंगलुरु में मिली शानदार प्रतिक्रिया से काफी सकारात्मक संकेत मिले हैं। इसी वजह से अब यह सेवा दिल्ली में शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि शुरुआती ग्राहक फीडबैक से वे काफी उत्साहित हैं और जल्दी ही अन्य शहरों में भी यह सर्विस शुरू की जाएगी। Amazon Now की एंट्री से क्विक कॉमर्स मार्केट में प्रतिस्पर्धा और तेज़ हो गई है।

क्विक कॉमर्स: भारत में तेजी से बढ़ता बाजार

भारत में क्विक कॉमर्स का बाजार हर साल तेजी से बढ़ रहा है। 2023-24 में जहां यह बाजार लगभग 30,000 करोड़ रुपये का था, वहीं 2024-25 में यह आंकड़ा 64,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। रेटिंग एजेंसी CARE Edge Ratings के अनुसार, 2028 तक यह ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक क्विक कॉमर्स मार्केट का साइज 40 अरब डॉलर तक हो सकता है।

इस तेज़ी से बढ़ते बाजार को देखते हुए Amazon जैसी दिग्गज कंपनी ने अब इसमें कदम रख दिया है, जिससे Zepto, Blinkit और Instamart जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

First published on: Jul 11, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें