---विज्ञापन---

Utility

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब बिना झंझट बदल सकेंगे कन्फर्म ट्रेन टिकट की डेट, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जानें क्या है नियम

भारतीय रेलवे जनवरी 2026 से एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसमें यात्री अपने कंफर्म ट्रेन टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे, यह सुविधा लाखों यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकती है. आइए जानते है कब से ये नया नियम लागू होगा?

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 10, 2025 09:36
अब आखिरी वक्त पर भी नहीं बिगड़ेगी प्लानिंग.
अब आखिरी वक्त पर भी नहीं बिगड़ेगी प्लानिंग. (Photo-ixigo)

Indian Railways Ticket Reschedule New Rule: भारतीय रेलवे अब यात्रियों के लिए एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे ट्रेन टिकट बदलना पहले से कहीं आसान हो जाएगा. जनवरी 2026 से यात्री अपने कंफर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे, वो भी बिना कोई कैंसिलेशन चार्ज दिए. यह सुविधा IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर अवेलेबल होगी. अब किसी को टिकट कैंसिल करके दोबारा बुकिंग करने की झंझट नहीं होगी.

इस नई सुविधा की घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है. उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सस्ता और सुविधाजनक बनाने के लिए यह कदम उठा रहा है. यह फीचर IRCTC के सेंट्रल रिजर्वेशन सिस्टम में जोड़ा जाएगा, जिससे कुछ ही क्लिक में टिकट की तारीख बदली जा सकेगी.

---विज्ञापन---

कैसे काम करेगा नया सिस्टम

इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर अपने कंफर्म टिकट को नई तारीख पर शिफ्ट कर सकेंगे.

  • पहले IRCTC में लॉग इन करें.
  • अपनी बुकिंग सेलेक्ट करें और ‘रिशेड्यूल’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • नई यात्रा की तारीख चुनें और सीट उपलब्धता जांचें.
  • अगर किराया बढ़ा हुआ है तो केवल किराए का फर्क चुकाना होगा.

अगर नई तारीख पर सीट खाली होगी, तो टिकट तुरंत कंफर्म हो जाएगा.

---विज्ञापन---

कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा

अभी तक अगर किसी यात्री को अपनी यात्रा की तारीख बदलनी होती है, तो उसे टिकट कैंसिल करके दोबारा बुकिंग करनी पड़ती थी. इससे कैंसिलेशन चार्ज भी देना पड़ता था. लेकिन नई व्यवस्था में ऐसा नहीं होगा.
टिकट की तारीख बदलने पर कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगेगी बस अगर किराया बढ़ा है तो उसका अंतर चुकाना होगा.

सीट उपलब्धता पर निर्भर होगी रिशेड्यूलिंग

यह सुविधा तभी काम करेगी जब नई चुनी गई तारीख पर सीट उपलब्ध होगी. अगर सीट खाली नहीं है, तो टिकट उसी तारीख पर रहेगा. यानी तारीख बदलना आसान तो होगा, लेकिन सीट मिलने पर ही रिशेड्यूलिंग कंफर्म होगी.

पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन और आसान

नई नीति के बाद अब किसी को स्टेशन या रिजर्वेशन ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सब कुछ IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर कुछ ही मिनटों में किया जा सकेगा. इससे न केवल समय बचेगा बल्कि अनावश्यक झंझटों से भी राहत मिलेगी.

जनवरी 2026 से पहले के नियम क्या हैं?

जब तक यह नई सुविधा लागू नहीं होती, तब तक यात्रियों को पुरानी प्रक्रिया ही अपनानी होगी.

  • ऑनलाइन टिकट की तारीख बदली नहीं जा सकती.
  • टिकट कैंसिल करके दोबारा बुकिंग करनी पड़ती है.
  • रेलवे काउंटर से बुक किए गए टिकट को कुछ शर्तों पर बदला जा सकता है, लेकिन इसके लिए भी चार्ज देना होता है.
  • Tatkal और Premium Tatkal टिकटों में तारीख बदलने की अनुमति नहीं है.

यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित होगी ये सुविधा

भारतीय रेलवे की यह नई पहल लाखों यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. अब अगर अचानक यात्रा की योजना बदलती है तो टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ कुछ क्लिक में यात्रा की तारीख आगे या पीछे की जा सकेगी. इससे यात्रियों का पैसा और समय दोनों बचेंगे.

जनवरी 2026 से IRCTC पर ऑनलाइन टिकट रिशेड्यूलिंग फीचर के आने से रेलवे यात्रा और भी आसान हो जाएगी. बिना कैंसिलेशन चार्ज, सिर्फ किराए के अंतर से यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदल सकेंगे वो भी घर बैठे.

First published on: Oct 10, 2025 09:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.